File Picture

देशभर के 32 बच्चों को आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। इन बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मानित करेंगे। इस दौरान मोदी पुरस्कार विजेताओं से संवाद भी करेंगे और उनके बहादुरी किस्से भी सुनेंगे।

आपको बता दें कि असाधारण क्षमताओं के धनी हों या इनोवेशन, अकादमिक , स्पोर्ट्स, आर्ट्स, कल्चरल, सोशल सर्विस तथा बहादुरी सहित क्षेत्रों में विशेष पहचान बनाने वाल बच्चों को हर साल बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

इस साल के बाल पुरस्कार विजेताओं में सबसे ज्यादा पांच बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 10 वर्षीय बालक व्योम आहूजा को कला एवं संस्कृति के लिए और बाराबंकी के 15 वर्षीय कुंवर दिव्यांश सिंह को बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं  गौतमबुद्धनगर के 16 वर्षीय चिराग भंसाली को इनोवेशन के लिए तथा अलीगढ़ के 17 वर्षीय मोहम्मद शादाब को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रयागराज के 17 वर्षीय मोहम्मद को खेल श्रेणी में सम्मान दिया जाएगा। पीएमओ (PMO) यानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सभी विजेता बच्चों को उनके जिले के डीएम (DM) ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। इस दौरान बच्चे अपने काम की जानकारी भी प्रधानमंत्री के साथ शेयर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here