एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन किया है, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे। इसलिए हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे समय रहते अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। साथ ही यह भी जानकारी दे दें किय उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा। बिना फोटो आईडी प्रूफ के उन्हें हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्राण घातक कोरोना वायरस के कारण इस बार परीक्षा में थंब इंम्प्रेशन की बजाय आईरिस यानी आंख की पुतली को स्कैन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर एक मशीन लगी होगी, जिस पर कैंडिडेट्स को आधे फिट की दूरी से अपनी लेफ्ट आईरिस स्कैन करनी होगी।
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
- इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर SBI SCO एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नया पेज खुलेगा। नया पेज खुलते ही अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉगिन करना होगा।
- यहां पर जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड को चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं।