मशहूर कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने कारों की बिक्री के मामले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने Maruti Suzuki Swift के 23 लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। आपको बता दें कि भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti Suzuki Swift  सबसे सफल कारों में से एक है।

Maruti Suzuki India आधिकारिक तौर घोषणा की है कि कंपनी की पॉप्युलर हैचबैक कार Maruti Suzuki Swift ने 23 लाख यूनिट्स का सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 2005 में इस कार को भारत में साल लॉन्च किया था। यानी इस कार को भारतीय बाजार में उतरे 15 साल हो गए हैं। इन 15 सालों में कंपनी ने 23 लाख कारों की बिक्री की है। इस कार का मौजूदा जेनेरेशन मॉडल ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। Maruti Suzuki Swift  को पहली 5 लाख यूनिट की बिक्री करने में पांच साल लगा। वहीं पांच से 10 लाख कारों की बिक्री यानी अगली 5 लाख कारों की बिक्री कंपनी ने महज तीन साल में पूरी कर ली थी। वहीं कंपनी ने साल 2016 में 10 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा छुआ था। इसके बाद अगले चाल साल में Maruti Suzuki Swift  की बिक्री में बंपल उछाल आया और कंपनी ने महज चार सालों में आठ लाख कारों की बिक्री कर डाली। Maruti Suzuki India  पिछले साल 160,700 कारों की बिक्री की थी।

अब Maruti Suzuki India  इस हैचबैक का फेसलिफ्ट (Facelift ) वर्जन लॉन्च करने वाली है। 2021 Maruti Swift Facelift में नई ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीरियर और नया इन्फोटेनमेंट सिस्टस सहित कई धांसू और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Swift Facelift अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गत वर्ष ही उतर चुकी है। अब भारतीय बाजार में इसका बेसब्री से इंतजार होता रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here