Courtesy ANI
तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अब महाराष्ट्र के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र के 21 जिलों के किसान नासिक से 180 किलोमीटर तक रैली निकाल कर मुंबई पहुंच गए हैं किसान सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में एक सभा करेंगे, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भी शामिल होने की संभावना है। आपको बता दें कि पवार की पार्टी राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले नासिक में शनिवार को हजारों किसान इकट्ठा हुए और यहां से रैली की शुरुआत की। किसानों के हाथ में झंडे और बैनर लिए हुए हैं। किसानों की यह रैली ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले निकाली जा रही है।
पवार ने कड़ाके की ठंड तथा कोरोना संकट के बीच दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बारे में बात करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की समस्या सुलझाने में कामयाब नहीं हुई, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। सरकार को किसानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के किसान 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन, केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…