तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अब महाराष्ट्र के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र के 21 जिलों के किसान नासिक से 180 किलोमीटर तक रैली निकाल कर मुंबई पहुंच गए हैं किसान सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में एक सभा करेंगे, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भी शामिल होने की संभावना है। आपको बता दें कि पवार की पार्टी राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले नासिक में शनिवार को हजारों किसान इकट्ठा हुए और यहां से रैली की शुरुआत की। किसानों के हाथ में झंडे और बैनर लिए हुए हैं। किसानों की यह रैली ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले निकाली जा रही है।
पवार ने कड़ाके की ठंड तथा कोरोना संकट के बीच दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बारे में बात करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की समस्या सुलझाने में कामयाब नहीं हुई, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। सरकार को किसानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के किसान 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन, केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…