Subscribe for notification
राष्ट्रीय

इस बार गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर नहीं दिखेंगे कई पारंपरिक आकर्षण

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित होने वाले परेड पर भी दिखाई देगा। इस बार परेड लाल किले के बजाय नेशनल स्टेडियम पर समाप्त हो जाएगी। साथ ही कई पारंपरिक आकर्षण भी परेड से नदारद रहेंगे।

कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परेड में हिस्सा लेने वाले मार्चिंग दस्तों का आकार छोटा किया गया है। इस बार भूतपूर्व सैनिकों को दस्ता परेड में नहीं आयेगा। मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाने वाला दस्ता भी नहीं होगा। साथ ही दर्शकों की संख्या को भी काफी कम किया गया है। हालाकि बंगलादेश की तीनों सेनाओं का मार्चिंग दस्ता इस बार की परेड का बड़ा आकर्षण रहेगा। इस बार परेड के समय में कमी नहीं की गई है।

परेड के सेकंड इन कमान अधिकारी एवं सेना के दिल्ली एरिया के चीफ ऑफ स्टॉफ मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने आज परेड के बारे में आयोेजित संवाददाता को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते परेड में कई पारंपरिक आकर्षण देखने को नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो कोविड के चलते परेड की दूरी कम कर इसे लाल किले के बजाय नेशनल स्टेडियम पर समाप्त किया जायेगा। वहीं इस बार मार्चिंग दस्तों में शामिल जवानों की संख्या 144 के बजाय कम कर 96 की गई है। कोविड -19 के कारण भूतपूर्व सैनिकों का दस्ता भी राजपथ पर नहीं दिखाई देगा। अपने हैरतअंगेज करतबों से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाले मोटरसाइकिल दस्ते के जांबाज जवान भी इस बार राजपथ पर परेड की शान नहीं बढाएंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर इस बार केवल 25 हजार दर्शकों को ही राजपथ पर परेड देखने की अनुमति दी गई है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि परेड के समय में कोई कमी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दूसरी बार किसी विदेशी सेना का दस्ता राजपथ पर कदमताल करता नजर आयेगा। इस बार बांग्लादेश की तीनों सेनाओं के 122 जवानों का दस्ता भी परेड में शामिल होगा। बांग्लादेश के दस्ते में जवान तथा बैंड दोनों शामिल होंगे। इससे पहले वर्ष 2016 में फ्रांस की सेना के दस्ते ने परेड की शान बढायी थी।

कक्कड़ ने कहा कि परेड में कुल 18 मार्चिंग दस्ते हिस्सा लेंगे जिनमें से 16 सैन्य और सुरक्षा बलों के तथा एक घुड़सवारों का तथा एक ऊंट पर सवार जवानों का होगा। परेड में सेना तथा सुरक्षा बलों के 36 बैंड भी अपनी स्वर लहरी से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करेंगे। राज्यों और विभिन्न विभागों की 32 झांकियां भी राजपथ पर देश की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगी। पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के स्कूली बच्चे भी चार सांस्कृतिक तथा कला कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इसके अलावा सेना के अत्याधुनिक हथियारों तथा हथियार प्रणालियों को भी परेेड के दौरान राजपथ पर देखा जा सकेगा जो देश की सैन्य ताकत का प्रतीक हैं। हाल ही में फ्रांस से आये अत्याधुनिक राफेल विमान भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करते नजर आयेंगे।

परेड में हिस्सा लेने आये बांग्लादेश के सैन्य दल का नेतृत्व करने वाले कर्नल एम चौधरी ने इस मौके पर कहा कि बांग्गलादेश बंगबंधु मुजीबुर रहमान का जन्म शताब्दी समारोह मना रहा है और इसी वर्ष बंगलादेश की स्थापना के भी 50 वर्ष पुरे हुए हैं। इस मौके पर बंगलादेश के मार्चिंग दस्ते का गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना अत्यंत गौरव की बात है।

उन्होंने बताया कि वह 1971 की लड़ाई में बलिदान देने वाले भारत के शहीदों के प्रति आभार प्रकट करते हैं और भारतीय सेना तथा भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में संबंध और व्यापक तथा मजबूत बनेंगे।

admin

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

11 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

12 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

12 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

15 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

15 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

20 hours ago