पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अप्रैल-मई में विधानचुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी तथा टीएमसी कमर कस चुकी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज कोलकाता पहुंच रहे हैं। वहीं उनके दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आठ किलोमीटर के पैदल मार्च पर निकल चुकी हैं।
आपको बता दें केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी इस मौके पर कोलकाता में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां वह नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इस मौके पर मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी।
मोदी के कोलकाता पहुंचने से पहले ममता आठ किलोमीटर की पदयात्रा निकाल चुकी हैं। पदयात्रा दोपहर 12.15 पर शुरू हुई, क्योंकि 23 जनवरी 1897 को इसी वक्त नेताजी का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि केंद्र के पराक्रम दिवस के उलट बंगाल सरकार नेताजी जयंती को देशनायक दिवस के तौर पर मना रही है।
बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। पार्टी ने राज्य में इस बार 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कोलकाता पहुंच रहे हैं। मोदी कोलकाता में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…