राबड़ी की आंखों में छलके आंसू, लालू यादव को दिल्ली एम्स रेफर किया जा सकता है

0
172

रांची. चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला रिम्स मेडिकल बोर्ड की फैसला के बाद लिया जाएगा। तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ जाने की खबर मिलने के बाद शुक्रवार को तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के रांची पहुंचे हैं।

दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती के साथ रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रूकी हैं। शनिवार सुबह राबड़ी देवी एक बार फिर उनसे मिलने रिम्स पेइंग वार्ड पहुंचीं हैं। इससे पहले शुक्रवार रात करीब पौने एक बजे रिम्स के पेइंग वार्ड से राबड़ी देवी बाहर निकलीं। अपने पति लालू प्रसाद यादव से मिलकर बाहर निकलने पर उनकी आंखों में आंसू थे।

रिम्स के सूत्रों का कहना है एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की संपर्क में हैं। लालू यादव को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके पहले की जानकारी के अनुसार, लालू का कोरोना जांच के लिए एंटीजन टेस्ट किया। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गय। एक्स-रे में सीने में हल्का इन्फेक्शन पाया गया है। लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की खबर मीडिया के माध्यम से मिलने के बाद कई आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के समर्थकों की भीड़ भी रिम्स में लगनी शुरू हो गई है।

बता दें चारा घोटाला मामले में दोषी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को 23 दिसंबर 2017 को जेल भेजा गया था। उन्होंने जेल में 3 साल से ज्यादा सजा काटी है। लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी समेत कई समस्याओं से परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here