कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो जीएसटी (GST) यानी वस्तु एवं सेवा कर को रीस्ट्रक्चर करेंगे।उन्होंने यह बातें तमिलनाडु के कोयंबटूर मे कही। राहुल तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु हैं। उन्होंने कोयंबटूर में रोड शो से की। इस दौरान उन्होंने कें्दर की मोदी सरकार निशाना साधा। आपको बता दें कि तमिलनाडु में अप्रैल या मई की शुरुआत में चुनाव होने होने वाले हैं।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़े कारोबारियों से साझेदारी करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी ने वह सब कुछ बेच दिया जो लोगों का था। राहुल ने यहां कारोबारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी का मुद्दा उठाया और कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो GST को रीस्ट्रक्चर करेंगे। आपको बता दें कि राहुल मोदी सरकार पर GST को सही तरीके लागू नहीं करने का आरोप पहले भी लगा चुके हैं। लागू नहीं किया है।
राहुल के निशाने पर केंद्र
तमिलनाडु रवाना होने से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा कि वह और उनकी पार्टी भाजपा की अगुवाई वाली बीजेप सरकार के हमलों से अनूठे तमिल कल्चर की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे दोबारा तमिलनाडु जाने से बहुत खुश हैं। उन्होंने तमिल भाषा सीखने की ख्वाहिश जताते हुए कहा कि मैं तमिल भाषा का सम्मान करता हूं और शायद इसे सीखूंगा।
राहुल ने कहा कि मैं कॉन्गु बेल्ट में तमिल भाइयों और बहनों के साथ वक्त बिताऊंगा। आपको बता दें कि राहुल इस महीने दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे हैं। इससे पहले 14 जनवरी को वह पोंगल पर होने वाली बैलों की पारंपरिक दौड़ जल्लीकट्टू देखने मदुरै पहुंचे थे।
कभी कांग्रेस तमिलनाडु में सरकार चलाती थी, लेकिन मौजूदा समय में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। 1967 में सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस कभी वापसी नहीं कर पाई। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज आठ सीटे ही जीत पाई थी। तमिलनाडु में इस समय AIADMK की सरकार है। कांग्रेस के DMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…
मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…