ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को उसी की सरजमीं पर धुल चटाकर टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरुवार को वतन लौट आए। वतन पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। इस तरह से भारतीय टीम ने तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया।
भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे और मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई पहुंचे, जहां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट के नायक रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तड़के दिल्ली पहुंचे और यहां उनका भी स्वागत हुआ।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में अपने करियर की शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन बेंगलुरू गए, जहां से वह अपने तमिलनाडु स्थित सलेम गांव के लिए रवाना हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभी दुबई में हैं और ये लोग शुक्रवार सुबह स्वदेश पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर 2-1 से श्रृंखला जीती।