फोटो सोशल मीडिया
तेंज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने भारत के साथ आगामी पांच फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ये तीनों खिलाड़ी पहले दो टेस्ट मैच खेलेंगे, जबकि जॉस बटलर पहला मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। वहीं जॉनी बेयरस्टो, सैम करेन और मार्क वुड को विश्राम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लैंड जल्द भारत के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम की घोषणा करेगा। सीरीज के पहले दोनों मैच चेन्नई में पांच से नौ फरवरी और 13 से 17 फरवरी तक खेले जाएंगे।
ईसीबी (ECB) यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने बताया कि बेयरस्टो, करेन और वुड श्रीलंका के साथ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, वे विश्राम के लिए घर जाएंगे और अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे। उन्होंने पुष्टि की कि बटलर चेन्नई में पहला टेस्ट खेलेंगे और अंतिम तीन मैचों के लिए उन्हें आराम दिया जाएगा। इस कारण दूसरे मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इसके बाद तीसरे और चौथे मैच बेयरस्टो दोबारा यह जिम्मेदारी संभालेंगे। कोरोना से जूझने के बाद गाले में दोनों टेस्ट से बाहर होने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली को भी टीम में शामिल किया गया है।
एड स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड भी बीमारी या चोटों को ध्यान में रखते हुए भारत दौरे में छह अतिरिक्त खिलाड़ी लेकर जाएगा, जो श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही श्रृंखला में उपलब्ध हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो मौजूदा श्रीलंका दौरे पर सातवें अतिरिक्त खिलाड़ी क्रेग ओवरटन गाले में दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौटेंगे।
भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम निम्नलिखित प्रकार हैः- जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन और क्रिस वॉक्स शामिल हैं।
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…