Arindam Bhattacharya
टीएमसी छोड़ने वाले विधायक अरिंदम भट्टाचार्य (फोटो: एएनआई)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने में करीब चार महीने का वक्त बाकी है लेकिन सूबे की सियासत में घमासान चरम पर है. बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव चरम पर है. ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में भगदड़ मची है. एक के बाद एक कई विधायक और सांसद पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. बुधवार (20 जनवरी) को टीएमसी के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी में शामिल हो गए.

टीएमसी छोड़ने वाले विधायक हैं अरिंदम भट्टाचार्य है. ये राज्य की शांतिपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. अरिंदम भट्टाचार्य को टीएमसी के युवा और प्रभावशाली नेताओं में शुमार किया जाता है. हालांकि अरिंदम ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. पेशे से वकील अरिंदम पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो 2001 से 2017 तक कांग्रेस में थे. फिर 2017 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस जॉइन की थी.

दरअसल, साल 2016 के विधानसभा चुनाव में जब राज्य में तृणमूल की लहर थी तब अरिंदम ने कांग्रेस का प्रत्याशी रहते हुए शांतिपुर सीट पर TMC के अजॉय डे को हराया था. लेकिन फिर एक साल के भीतर ही वो कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में चले गए थे. अब इस साल फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शांतिपुर सीट पर अरिंदम बीजेपी का झंडा बुलंद कर सकते हैं.

इससे पहले शुभेंदु अधिकारी जैसे दिग्गज टीएमसी नेता भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उधर बीजेपी लगातार इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के दावे कर रही है. लेकिन ममता बनर्जी ने भी दावा किया है कि राज्य में वे बीजेपी को बुरी तरह से शिकस्त देंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here