File Picture
तीन नए कृषि कानूनों पर गतिरोध समाप्त करने को लेकर सरकार और किसानों के बीच अब 20 जनवरी यानी बुधवार को बातचीत होगी। पहले यह बैठक आज होने वाली थी, लेकिन कृषि मंत्रालय ने सोमवार को देर रात लगभग साढ़े 10 बजे बैठक के एक दिन के लिए टालने की जानकारी दी।
आपको बता दें कि सरकार तथा किसानों के बीच इस मुद्दे पर 10 दौर की वार्ता हो चुकी है। इनमें से नौ बैठक बेनतीजा रही है। प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार इन कानूनों में सुधार करने को तैयार है, लेकिन रद्द करने पर राजी नहीं है। सरकार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों के अमल पर फिलहाल रोक लगा दी है, इसलिए अब कानून वापसी के अलावा बताएं कि किसान क्या चाहते हैं?
प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालना चाहते हैं। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसानों को दिल्ली में एंट्री दी जाए या नहीं, यह पुलिस तय करेगी। क्योंकि, यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि इस मामले को डील करने के लिए आपके पास पूरा अधिकार है, लेकिन हम यह नहीं कह रहे कि आपको क्या करना चाहिए। अब इस मामले की सुनवाई 20 जनवरी को करेंगे।
ट्रैक्टर मार्च को लेकर क्या हैं दिल्ली पुलिस के तर्क ?
क्या कह रहे हैं किसान नेता?
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…