भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास…ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म, टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया

0
134
Courtesy of ECB Twitter Account

ब्रिस्बेन. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।

मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे, जिसमें मार्नस लाबुशाने का शतक शामिल था। इसके जवाब में पहली पारी में भारत ने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर के अर्धशतकों के दम पर 336 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में 33 रन की बढ़त लेने के बाद कंगारू टीम ने 294 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम को 328 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका उपकप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो पांचवें दिन ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सके। उनको 7 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया।

वहीं, शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दौरे पर दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 90 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। शुभमन गिल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए। गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वे 91 रन बनाकर नाथन लियोन के शिकार बने। भारत को तीसरा झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जो 22 गेंदों में 24 रन की तेज पारी खेलकर पैट कमिंस की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा ने 196 गेंदों पर सीरीज की तीसरी फिफ्टी पूरी की। चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को चौथा झटका लगा जो 211गेंदों में 56 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर lbw आउट हो गए।

भारत के लिए चौथी पारी में तीसरा अर्धशतक रिषभ पंत ने जड़ा। उन्होंने 100 गेंदों में पचासा पूरा किया। अंत काफी शानदार रहा। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 25 टेस्ट सीरीज खेली गई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 में जीत हासिल की है तो भारत ने आठ टेस्ट सीरीज में बाजी मारी है। पांच टेस्ट सीरीज दोनों देशों के बीच ड्रॉ रहे हैं। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 94 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 41 मैचों में, जबकि भारत को 26 मैचों में जीत मिली है। 27 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
पहली टेस्ट सीरीज वर्ष 1947-48 में खेली गई थी। भारतीय टीम ने इस दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और सर डॉन ब्रेडमैन की कप्तानी में कंगारू टीम ने ये टेस्ट सीरीज 4-0 से अपने नाम किया था।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीती और ये सिलसिला खत्म हुआ वर्ष 1964-65 में जब मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराया।
इसके बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी नजर आई और वर्ष 1967 से 1978 के बीच तीन टेस्ट सीरीज में भारत को लगातार हार मिली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत अपने घर में वर्ष 1979-80 में मिली। गावस्कर की कप्तानी में छह टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने कंगारू टीम को 2-0 से हराया। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मिली पहली जीत के बाद दोनों देशों के बीच हार-जीत का सिलसिला चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here