नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जस्टिसों की बेंच 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकालने के मुद्दे पर सुनवाई करेगी।
किसान संगठन 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान कर चुके हैं, जबकि दिल्ली पुलिस इस रैली के खिलाफ है। किसान संगठनों ने मांग की है कि उन्हें 26 मार्च को रैली निकालने की इजाजत दी जाए। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
किसानों के मार्च को लेकर क्या हैं पुलिस के तर्क?
क्या कह रहे हैं किसान नेता?
आपको बता दें कि सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह सुनवाई के दौरान किसान आंदोलन में संदिग्ध संगठनों की सक्रियता पर संज्ञान लिया था। कोर्ट में दायर एक याचिका में बताया गया है कि किसान आंदोलन में कनाडा के संगठन सिख फॉर जस्टिस के बैनर लहरा रहे हैं। इसलिए ऐसी आशंका है कि खालिस्तान समर्थक यह संगठन आंदोलन के लिए फंड उपलब्ध करवा रहा है। कई देश विरोधी घटनाओं में संदिग्ध PFI भी आंदोलन को भड़काने में लगा है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा था।
उधर, एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने किसान आंदोलन से जुड़े 50 से ज्यादा नेताओं और कारोबारियों को समन भेजा है। इनमें पटियाला में बब्बर खालसा के आतंकी जगतार सिंह हवारा के पिता गुरचरन सिंह और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा भी शामिल हैं। इसको लेकर क्रांतिकारी किसान यूनियन के मुखिया दर्शन पाल ने कहा है कि एनआईए ने उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू कर दिया है जो किसान आंदोलन का हिस्सा हैं या जो किसान आंदोलनों समर्थन कर रहे हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…