Courtesy Apple India

यदि आप एप्पल का कोई सामान रखने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा है। कंपनी ग्राहकों को अपने उत्पादों की ओर आकर्षित करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर कैश बैक ऑफर दे रही है। कंपनी का कहना है कि एपल स्टोर से किसी सामान की खरीदने पर ग्राहकों को 5,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें यह इस ऑफर का फायदा सिर्फ वह ग्राहक उठा पाएंगे, जो 44,900 रुपए या उससे ज्यादा का ऑर्डर ऑनलाइन करेंगे। कंपनी इस ऑफर को लिमिटेड पीरियड के लिए ला रही है। एपल के इस ऑफर की शुरुआत 21 जनवरी 2021 से होगी और 28 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी।

कंपनी ने इसके लिए कुछ टर्म एंड कंडीशन्स पर रखे हैं। कंपनी ने इस ऑफर के नोटिफिकेशन को एप्पल स्टोर इंडिया के वेबपेज पर सबसे ऊपर रखा है, जिसमें लिखा है कि कैशबैक ऑफर की शुरुआत 21 जनवरी यानी गुरुवार से हो रही है, जिसमें 44,900 रुपए या उससे ज्यादा की खरीदी करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। साथ ही छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन मिलेगा। कंपनी का अनुसार यह कैशबैक ऑफर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर मान्य है। इसके अलावा भी कंपनी ने कुछ शर्ते रखी हैं, जैसे एजुकेशन प्राइजिंग के लिए यह ऑफर एप्पल स्टोर से जुड़ा नहीं है।

ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सिंगल 44,900 रुपए या फिर इससे ज्यादा का ऑफर करना होगा। साथ ही मल्टीपल ऑर्डर पर यह सुविधा यानी 5,000 रुपए कैशबैक नहीं मिलेगी। अगर आपका ऑर्डर तथा कार्ड कंपनी के शर्तों के असार होगा, तो प्रोडक्ट डिलीवरी के बाद सात दिनों में आपको आपका कैशबैक मिल जाएगा।

वहीं एप्पल नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के लिए आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। यह छह महीने वाले प्लान के साथ वैध है। कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई दोनों ही ऑफर अंतिम तिथि 28 जनवरी है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here