कड़ाके की सर्दी तथा कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 53वां दिन है। इस मसलों पर सरकार तथा किसानों के बीच 10 दौर की वार्ता हो चुकी है। अब अगली बैठक 19 जनवरी यानी मंगलवार को होने वाली है। इस बीच एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने किसान आंदोलन से जुड़े 50 से अधिक नेताओं तथा कारोबारियों को समन भेजा है, जिनमें से कुछ लोगों से एनआईए अधिकारियों ने शनिवार को पूछताछ की थी।
एनआईए पटियाला के एनआरआई (NRIः) दर्शन सिंह धालीवाल से दिल्ली हवाई अड्डा पर ढाई घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। एनआईए ने पटियाला में बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा के पिता गुरचरन सिंह और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए तलब किया है।
आपको बता दें कि एनआईए ने किसान आंदोलन में खालिस्तानी एंगल और टेरर फंडिंग की जांच कर रही है। एनआईए ने पंजाब के सभी जिलों के ट्रांसपोर्टर्स और कारोबारियों को भी नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने कई ट्रांसपोर्टरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया और लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की नजर दिल्ली आकर आंदोलनकारियों के बीच सामान बांटने वाले लुधियाना के 17 कारोबारियों पर भी है। सूत्रों के अनुसार लुधियाना, पटियाला, तरनतारन और अमृतसर के ट्रांसपोर्टर्स के जवाबों की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…