Subscribe for notification
ट्रेंड्स

एमईए की बैठक में नोंकझोंक, राहुल ने चीन को लेकर सरकार की नीति पर जयशंकर तथा श्रृंगला की दलीलों को लॉन्‍ड्री लिस्‍ट बताकर किया खारिज

एमईए (MEA)  यानी विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी गुस्से में दिखाई दिए। शुक्रवार को को हुई एमईए की इस बैठक में तीखी बहस देखने को मिली। राहुल ने बैठक के दौरान सरकार से वैश्विक चुनौतियों, विशेष तौर पर चीन से निपटने के लिए स्‍पष्‍ट रणनीति की मांग की, जिसके बाद विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने काफी देर तक उन्‍हें समझाने की कोशिश की। डॉ. जयशंकर ने चीन को लेकर लगभग एक घंटा का प्रजेंटेशन दिया, जिसे राहुल गांधी ने ‘लॉन्‍ड्री लिस्‍ट’ बताकर खारिज कर दिया। कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर ने भी राहुल गांधी की बातों में हामी भरी। बैठक के दौरान राहुल तथा डॉ. जयशंकर के बीच कई बार नोक-झोंक हुई। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक के दौरान दो घंटे से ज्‍यादा समय तक डॉ. जयशंकर और श्रृंगला जवाब ही देते रहे।

कांग्रेस सांसद राहुल ने बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि वह अपनी उपलब्धियां न गिनाएं, बल्कि एक ‘साफ और मजबूत’ रणनीति सामने रखे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके जवाब में डॉ. जयशंकर ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी (LAC) यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन ने जो किया, उससे शांति भंग हुई है। उन्‍होंने बताया कि मौजूदा समय में सरकार की रणनीति सीमावर्ती इलाकों में सैनिक तैनात रखने और सशस्‍त्र बलों को सपोर्ट करने की है। उन्होंने बताया कि भारत के बॉर्डर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करने से चीन को समस्‍या है। उन्‍होंने कहा यूपीए सरकार के समय में 2014 तक सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास का कार्य बहुत धीमा था। इसके बाद जब एनडीए की सरकार आई तो उसने बुनियादी ढांचे के लिए बजट को बढ़ाया और उसे लागू करने की स्‍पीड को चौगुना किया गया। इस पर राहुल ने साफ-साफ पूछा कि क्‍या सरकार के पास कोई ऐसी रणनीति है जिसे ‘तीन वाक्‍यों में समेटा जा सके?’ उन्होंने पूछा कि सरकार उस स्थिति में क्‍या करेगी जब चीन की रणनीति सैन्‍य से हटकर क्षेत्रीय हो जाएगी। जब चीन भारत का केंद्रीय रूप कमजोर करने के लिए पुरानी सिल्‍क रोड को बदलकर एक लैंड रूट में बदल देगा, जो चीन को यूरोप (बीआरआई) और पाकिस्‍तान (सीपीईसी ) के जरिए खाड़ी से जोड़ देगा। उन्‍होंने यह भी पूछा क्‍या भारत के पास ‘बाइपोलर’ दुनिया यानी अमेरिका बनाम चीन के लिए कोई रणनीति है।

इसके जवाब में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बीआरआई और कनेक्टिविटी को लेकर भारत की रणनीति 2017 में पहले बीआरआई (BRI) फोरम से ही साफ कर दी गई थी। इस मामले में भारत की जो पोजिशन है, वैसी ही पोजिशन अब दुनिया के कई देश ले रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम इस कोशिश में है कि और मल्‍टी-पोलर दुनिया बन सके। इसके लिए पहले हमें मल्‍टी-पोलर एशिया बनाना होगा।

इस पर राहुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि मीटिंग के मिनट्स ऐडवांस में सर्कुलेट किए जाएं। इसपर जयशंकर ने कहा कि पहले के सालों में ऐसा होता रहा था, लेकिन जब प्रणब मुखर्जी विदेश मंत्री थे तो उन्‍होंने सुरक्षा कारणों से ऐसा करना बंद करा दिया था।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

Champions Trophy: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्कः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार…

1 week ago

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

1 week ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

1 week ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

1 week ago

सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगी बीजेपी संगठन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…

1 week ago

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को बताया हनुमान, बोलीं…आपकी तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण से मिली है बीजेपी को जीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…

1 week ago