वॉशिंगटन.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है, वहां के लोग आशंकित होने लगे हैं। सभी के मन में डर है-कुछ भी हो सकता है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस दौरान वहां हथियारों की बिक्री में भी भारी इजाफा हुआ है।
यहां एक खास बात यह जानने की है कि अमेरिकी चुनाव में हिंसा की आशंका के बीच मिलिशा समूह का नाम सामने आया था। इस समूह को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है। इस समूह की सक्रियता फिर बढ़ी है और लोग इसीलिए आशंकित हैं कि राजनीति तथा अपराध का गठजोड़ वर्चस्व हासिल करने के लिए खूनी कदम बढ़ा सकता है। ट्रंप समर्थकों ने 17 जनवरी को सशस्त्र आंदोलन की धमकी भी दी है, जिसे देखते हुए 50 राज्यों में हाईअलर्ट कर दिया गया है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व कोलंबिया डीसी समेत सभी राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि 20 जनवरी को यहीं पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपित जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह होना है। ट्रंप समर्थकों की ओर से कोई बवाल या उपद्रव की घटना नहीं हो इसके लिए सुरक्षा चाकचौबंद रखी गई है। कैपिटल बिल्डिंग के आसपास फेंसिंग, बाड़ से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर बैरिकेडिंग की जा रही है।
इसी बीच, शपथ से ठीक पहले अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के पास एक शख्स को पुलिस ने शुक्रवार को बंदूक और 500 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह का ‘फर्जी’ पास भी था। आरोपी ने बंदूक और गोलियों को अपने ट्रक के अंदर छिपा रखा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान वेस्ले ए बिलर (31) के रूप में की गई है। पूछने पर उसने बताया कि भूलवश वह बंदूक और गोलियां लेकर आ गया था। उसका दावा है कि वह वॉशिंगटन में सिक्योरिटी का काम करता है। उसे काम पर देरी हो रही थी और इसी वजह से वह भूल गया कि उसके ट्रक में हथियार है। उधर, संघीय जांच एजेंसियों ने कहा है कि बिलर एक कांट्रैक्टर के रूप में काम करता है। उसके पहचान पत्र को पार्क पुलिस ने जारी किया था, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसकी पहचान नहीं की। बिलर पर बिना लाइसेंस के हथियार रखने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस दस्तावेजों से पता चला है कि जब बिलर को रोका गया तो उसने माना कि उसके पास हथियार है। पुलिस ने तत्काल बिलर को हिरासत में ले लिया। उसके पास मिली गोलियां 9एमएम के हैंडगन की हैं। उधर, बाइडन की टीम ने पहले ही कोरोना महामरी के कारण नागरिकों को राजधानी की यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है। अब स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को इस समारोह को अपने घरों से ही देखने की अपील की है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…