Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

हड़कंप…जो बाइडेन के शपथ में मात्र 2 दिन शेष और अमेरिकी संसद के पास 500 गोलियों के साथ पकड़ाया शख्स

वॉशिंगटन.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है, वहां के लोग आशंकित होने लगे हैं। सभी के मन में डर है-कुछ भी हो सकता है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस दौरान वहां हथियारों की बिक्री में भी भारी इजाफा हुआ है।

यहां एक खास बात यह जानने की है कि अमेरिकी चुनाव में हिंसा की आशंका के बीच मिलिशा समूह का नाम सामने आया था। इस समूह को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी माना जाता है। इस समूह की सक्रियता फिर बढ़ी है और लोग इसीलिए आशंकित हैं कि राजनीति तथा अपराध का गठजोड़ वर्चस्व हासिल करने के लिए खूनी कदम बढ़ा सकता है। ट्रंप समर्थकों ने 17 जनवरी को सशस्त्र आंदोलन की धमकी भी दी है, जिसे देखते हुए 50 राज्यों में हाईअलर्ट कर दिया गया है।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व कोलंबिया डीसी समेत सभी राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि 20 जनवरी को यहीं पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपित जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह होना है। ट्रंप समर्थकों की ओर से कोई बवाल या उपद्रव की घटना नहीं हो इसके लिए सुरक्षा चाकचौबंद रखी गई है। कैपिटल बिल्डिंग के आसपास फेंसिंग, बाड़ से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर बैरिकेडिंग की जा रही है।

इसी बीच, शपथ से ठीक पहले अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के पास एक शख्स को पुलिस ने शुक्रवार को बंदूक और 500 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह का ‘फर्जी’ पास भी था। आरोपी ने बंदूक और गोलियों को अपने ट्रक के अंदर छिपा रखा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान वेस्ले ए बिलर (31) के रूप में की गई है। पूछने पर उसने बताया कि भूलवश वह बंदूक और गोलियां लेकर आ गया था। उसका दावा है कि वह वॉशिंगटन में सिक्योरिटी का काम करता है। उसे काम पर देरी हो रही थी और इसी वजह से वह भूल गया कि उसके ट्रक में हथियार है। उधर, संघीय जांच एजेंसियों ने कहा है कि बिलर एक कांट्रैक्टर के रूप में काम करता है। उसके पहचान पत्र को पार्क पुलिस ने जारी किया था, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसकी पहचान नहीं की। बिलर पर बिना लाइसेंस के हथियार रखने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस दस्तावेजों से पता चला है कि जब बिलर को रोका गया तो उसने माना कि उसके पास हथियार है। पुलिस ने तत्काल बिलर को हिरासत में ले लिया। उसके पास मिली गोलियां 9एमएम के हैंडगन की हैं। उधर, बाइडन की टीम ने पहले ही कोरोना महामरी के कारण नागरिकों को राजधानी की यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है। अब स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को इस समारोह को अपने घरों से ही देखने की अपील की है।

Delhi Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

52 minutes ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

2 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

3 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

4 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

5 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

14 hours ago