कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विद्यालय भी खुल रहे हैं। यहां पर 18 जनवरी यानी सोमवार से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए क्लासेज शुरू हो जाएंगी। बच्चों की पढ़ाई तथा सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्कूलों में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ ही क्लासेज की टाइमिंग पहले की तुलना कम क गई हैं। साथ ही एक क्लास रूम में सिर्फ 12 से 15 छात्र ही बैठेंगे। सभी विद्यालयों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।
विद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए आने वाले छात्रों को अपने साथ परिजनों का सहमति पत्र (Consent Form) लाना होगा। विद्यालय में छात्रों एक-दूसरे के साथ अपना खाना शेयर करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही छात्रों को अपने साथ पानी की बॉटल लानी होगी तथा सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों की क्लासेज चार से पांच घंटे से अधिक नहीं चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ विद्यालय 10वीं और 12वीं कक्षा के 50 प्रतिशत छात्रों को बुलाने पर विचार कर रहे हैं, जबकि कुछ विद्लाय अल्टरनेट डेज पर छात्रों को बुलाने की योजना बना रहे हैं। वहीं वॉशरूम में एक बार में दो से अधिक छात्रों जाने की अनुमति नहीं होगी। विद्यालय की ओर पिक-ड्रॉप फैसिलिटी की सुविधा नहीं मिलेगी।
सभी विद्यालयों के हर फ्लोर पर हाथ धोने की सुविधा होगी। इसके लिए अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए साइनेज लगे होंगे। छात्रों के लिए क्लासरूम में छात्रों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। सभी विद्यालय में एक से अधिक प्रवेश तथा निकासी प्वाइंट्स होंगे। साथ ही सभी विद्यालय में क्वारंटीन सेंटर भी होगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…