File Picture
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने चुनावी वादे पर अमल करना शुरू कर दिया है। बिडेन ने कोरोना की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुई देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज प्रस्ताव किया है। इस पैकेज के पास होने के बाद हर अमेरिकी के खाते में 1400 डॉलर यानी करीब 30 हजार रुपए आएंगे।
बिडेन के इस प्रस्ताव की एक विशेषता यह भी है कि इसके जरिए छोटे कारोबारियों को भी राहत दी गई है। इस पैकेज को ‘अमेरिकन रेस्क्यू प्लान’ नाम दिया गया है। अब इस प्रस्ता को मंजूरी के लिए अमेरिका कांग्रेस यानी संसद के पास भेजा जाएगा। बिडेन के प्रस्तान के अनुसार इस पैकेज को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया गया है।
बिडेन ने पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि संकट बड़ा और रास्ता मुश्किल है। अब हम और वक्त बर्बाद नहीं कर सकते। जो करना है वह, फौरन करना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 100 दिन में करीब 10 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को वैक्सीनेट किया जाए। साथ ही बेरोजगारी भत्ता 300 डॉलर से बढ़ाकर 400 डॉलर हर महीने किया जाए। उनका इरादा विद्यालों को खोलने की योजना पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की है।
बिडेन का यह प्रस्ताव भारतीय अर्थ व्यवस्था के आधे से ज्यादा है। मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था इस वक्त करीब 3 ट्रिलियन डॉलर की है और बिडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर का प्रस्ताव रखा है।
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…