नई दिल्लीः आइए एक नजर डालते हैं 15 जनवरी को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः-
1759- लंदन स्थित मोंटेगुवे हाउस में ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई।
1784 – एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना।
1934- बिहार में जबरदस्त भूकंप से करीब 20 हजार लोगों की मौत।
1949- के एम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने। तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
1965- भारतीय खाद्य निगम की स्थापना।
1975- पुर्तगाल ने अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1986- थल सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ के एम करियप्पा (सेवानिवृत्त) को फील्ड मार्शल की पदवी दी गई।
1988- भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए ।
1992- बुल्गारिया ने बाल्कन के देश मैसिडोनिया को मान्यता दी।
2013- सीरिया की अलेप्पो यूनिवर्सिटी में रॉकेट हमले में 83 लोगों की मौत तथा 150 लोग घायल।
2016- पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में ऑगाडोगू के होटल में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत तथा 56 घायल।