Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, दुनियाभर में अब तक 9.15 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 19.61 लाख से अधिक की मौत

विश्व के कई देशों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बीच प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  विश्वभर में अब तक 9.15 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 19.61 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी  की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्वभर कोविड-19 से अब तक नौ करोड़ 15 लाख 73 हजार 149  लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 61 हजार 987 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.28 करोड़ हो गई है, जबकि 3.80 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। वहीं भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 95 हजार से अधिक हो गया, जबकि संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 29 हजार 111 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,51,529 हो गया है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 81.95 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि इस महामारी से 2.04 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.12 लाख हो गयी है जबकि 61,908 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 31.73 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 83,342 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 28.64 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 68,939 मरीजों की मौत हाे चुकी है।

कोविड-19 से तुर्की में अब तक 23.46 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,152 लाेगों की मौत हुई है। वहीं इटली में अब तक 23.03 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 79,819 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 21.37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,683 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 19.68 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 42,889 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 18.16 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,782 लोगों ने जान गंवाई है।

कोरोना वायरस से अर्जेंटीना में 17.44 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 44,848 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 15.56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 13.95 मामले सामने आए हैं तथा 31,593 लोगों की मौत हो गई है।
ईरान में इस महामारी से अब तक 12.99 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,360 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 12.59 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 34,334 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में 11.60 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 20,915 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 38,335 लोगों की मौत हो चुकी है।

नीदरलैंड में कोरोना से 8.95 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,664 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 8.46 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 24,645 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.44 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,485 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 6.79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,255 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से 6.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,881 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में करीब 6.67 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,194 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.49 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,182 लोगों ने जान गंवाई है।

इसी तरह से इराक में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.04 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,911 तक पहुंच गया है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 5.24 लाख को पार कर गई है और 7819 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायल में इस महामारी से 5.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,771 लोगों की जान जा चुकी है। स्वीडन में इस महामारी से 5.06 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,667 लोगों की मौत हुई है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 5.06 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,772 लोगों की मौत हो चुकी है।   

Shobha Ojha

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

11 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

11 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

12 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

12 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

23 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

2 days ago