सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों की तरह ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ हमेशा सोशल मीडिया पर अपने विचारों के साथ ढेरों सारे पुराने फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिन्हें उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अभिषेक की एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिषेक बच्चन काफी छोटे दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर जिस तस्वीर को शेयर किया है, वह तत्कालीन सोवियत संघ के ताशकंद शहर की है। इसके साथ ही अमिताभ ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उस समय अभिषेक बच्चन ने अपना पहला ऑटोग्राफ साइन किया था। आपको बता दें कि सोवियत संघ में भारतीय फिल्मों तथा बॉलिवुड कलाकारों की लंबी फैन-फॉलोइंग है और अमिताभ वहां भी काफी पॉप्युलर हैं। तो देखिए अमिताभ बच्चन की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर-
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन ने भले बॉलिवुड में लंबा स्ट्रगल किया है, लेकिन अब उनकी फिल्मों और ऐक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है। अभिषेक ने अपने करियर में ‘युवा’, ‘गुरु’, ‘धूम’, ‘सरकार’, ‘मनमर्जियां’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहना गया है। अभिषेक हाल ही फिल्म ‘लूडो’ में दिखाई दिए थे, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया। आने वाले दिनों में अभिषेक ‘बॉब बिस्वास’ में दिखाई देंगे।