सड़क दुर्घटना में घायल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक की हालत स्थिर है। नाइक की कार सोमवार को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में अनकोला के समीप दुर्घनाग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण उनकी पत्नी विजया नाइक तथा निजी सचिव की मृत्यु हो गई थी।

नाइक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को गोवा पहुंचे।  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं तथा  नाइक को कहीं और ले जाने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा,  “ श्रीपद नाइक की हालत अभी स्थिर है और गोवा आयुर्विज्ञान संस्थान में आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है।” उन्होंने नाइक की पत्नी विजया नाइक और निजी सचिव डॉक्टर दीपक धुमे के निधन पर शोक जताया। उन्हाेंने कहा , “ मैं केंद्रीय मंत्री  श्रीपद नाइक की पत्नी विजया नाइक के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।”

सावंत ने एक अन्य ट्वीट में  कहा, “  दीपक धुमे के परिवार के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।”

बता दें कि श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी तीन दिनों की तीर्थ यात्रा पर थे. कल उन्होंने दो मंदिरों धर्मस्थल और कोल्लुर में पूजा की थी. आज उन्होंने येलापुर में एक गणपति मंदिर का दौरा किया और गोकरन के रास्ते में थे, जहां कल सुबह पूजा करने वाले थे. इसके बाद वे वहां से गोवा लौटने वाले थे. सोमवार करीब 7-7.30 के बीच उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. उनकी पत्नी विजया नाइक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं श्रीपद नाइक अभी बेहोश बताए जा रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here