Subscribe for notification
खेल

साइना-प्रणय की कोरोना जांच आई नेगेटिव, थाईलैंड ओपन में खेलने की मिली अनुमति

बैडमिंटन खेल को पसंद करने वाले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। वे बैंकाक पहुंचने के बाद तीसरे कोविड-19 टेस्ट में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे लेकिन मंगलवार को उनका चौथा टेस्ट नेगेटिव आया है। अब उन्हें थाईलैंड ओपन में खेलने की स्वीकृति मिल गई है। दोनों खिलाड़ी बुधवार (13 जनवरी) को अपने पहले राउंड का मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने शाम को जारी एक बयान में बताया कि सायना और प्रणय के चौथे राउंड के टेस्ट नेगेटिव आये हैं और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। बाई ने बताया कि उसने इस मामले को विश्व बैडमिंटन महासंघ बीडब्लूएफ के अधिकारियों के समक्ष उठाया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि यदि दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो उन्हें खेलने की अनुमति दी जाए और कोई वॉकओवर नहीं होना चाहिए।

बाई ने कहा कि जहां तक सायना के पति परुपल्ली कश्यप के खेलने की बात है तो उनका मामला दोपहर में लिए गए उनके टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगा। बाई ने साथ ही कहा कि बीडब्लूएफ और थाईलैंड बैडमिंटन ने इस मामले में पूरा सहयोग दिया जिसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं।

इस बीच बीडब्लूऍफ़ ने भी एक बयान जारी कर बताया कि चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से तीन के परिणाम नेगेटिव आये हैं और उन्हें थाईलैंड ओपन में खेलने की मंजूरी दे दी गयी है। इन तीन खिलाड़ियों में भारत की सायना और प्रणय तथा जर्मन खिलाड़ी जोन्स राल्फी जेनसन शामिल हैं। चौथा खिलाड़ी मिस्त्र का है जिसे पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट से हटा दिया गया है।

बीडब्लूएफ ने बताया कि सायना और प्रणय को इससे पहले अस्पताल ले जाया गया था जबकि दो अन्य खिलाड़ियों को होटल में क्वारंटीन में रहने को कहा गया था। सायना के पति कश्यप को भी होटल में क्वारंटीन में रहने को कहा गया था।

चार खिलाड़ियों के फिर टेस्ट किये गए और पाया गया कि ये नेगेटिव हैं और टूर्नामेंट को इनसे कोई खतरा नहीं है। मिस्त्र के खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया है जहां वह थाईलैंड प्रोटोकॉल के अनुसार 10 दिन तक अस्पताल में रहेंगे।

इससे पहले बाई ने एक बयान जारी कर बताया था कि भारतीय टीम के बैंकाक पहुंचने के बाद पहले दो टेस्ट नेगेटिव रहे थे लेकिन सोमवार को तीसरे टेस्ट में सायना और प्रणय पॉजिटिव पाए गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया था जहां इन्हें 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहना था लेकिन ताजा टेस्ट में ये नेगेटिव पाए गए और अब ये टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

बाई ने बयान में यह भी कहा था कि अन्य भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। लेकिन हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ कोच और अन्य स्टाफ सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण नहीं होगा।

General Desk

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

5 minutes ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

35 minutes ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

57 minutes ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

1 hour ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

12 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

1 day ago