Courtesy ANI

16 जनवरी के शुरू हो रहे वैक्सीनेसन के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट (SII) से कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की आपूर्ति का काम शुरू हो गया है। SII से गाड़ियां कोवीशील्ड की पहली खेप लेकर मंगलवार सुबह हवाई अड्डा के लिए रवाना हुईं। इससे पहले SII पूजा भी की गई। वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में लगे ट्रकों का टेम्परेचर तीन डिग्री रखा गया है। पुणे हवाई अड्डा से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे। यहां से 34 बॉक्सों लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।

वैक्सीन की पहली खेप एयर इंडिया की उड़ान से सबसे पहले गुजरात भेजी जा रही है। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके राज्य में वैक्सीन की पहली खेप सुबह पौने ग्यारह बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया था कि वैक्सीन की डिलीवरी अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर होगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को SII और भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के छह करोड़ 10 लाख डोज का ऑर्डर दिया दिया था। सबसे पहले देश के तीन करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाई जाएगी। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के  मुख्यमंत्रियों से बात की थी और वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here