सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी (फोटो सोशल मीडिया)
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस टोल फ्री नंबर को जारी किया था, अब उसी नंबर पर उन्हें ही धमकी मिलने लगी है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि टोल फ्री नंबर 112 पर डायल कर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ही जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। 2021 के शुरू होते ही प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है।
ताजा मामले में अपराधी ने 112 के कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा है, जिसको सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अभी तक मैसेज भेजने वाले का पता नहीं नहीं लगा पाई है। इससे आप प्रदेश के पुलिस विभाग के कामकाज का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।
आप को बता दें कि डायल-112 के वॉट्सऐप नंबर पर शनिवार की रात 08:07 बजे मोबाइल नंबर 8874028434 से मैसेज आया था। इस मैसेज में सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मैसेज में लिखा था, “जान से मारेंगे 24 घंटे के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो। एके-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा।“ इस सिलसिले में डायल-112 पर तैनात ऑपरेशंस कमांडर सहेंद्र यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इस घटना को लेकर पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पुलिस की सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुट गई। डीसीपी लखनऊ साउथ रवि कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला दूसरे शहर का है। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसकी पूरी जानकारी मिल गई है।
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…
दिल्लीः इस समय सोना खूब चमक रहा है। यह शुक्रवार को यानी 11 अप्रैल को अब तक के सबसे ऊंचे…
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर रुपहले पर्दे पर दम तोड़ने लगी है।…
वाशिंगटनः अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार तेज होते जा रहा है। अमेरिका ने कहा कि उसने चीन पर…