Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

ट्रम्प के खिलाफ होगी कौन सी कार्रवाई, जानें क्यों बढ़ गई है अमेरिकी राष्ट्रपति की मुश्किलें?

कैपिटल हिल इमारत यानी संसद भवन परिसर में हिंसा को लेकर विवादों में घिरे अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब वह महज नौ दिन के लिए व्हाइट हाउस यानी राष्ट्रपति कार्यालय के मेहमान हैं। इसी बीच राष्ट्रपति रहते हुए उनके खिलाफ दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रम्प अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा। आगे हम आपको बताएं कि अमेरिका के किन-किन राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है और क्यों?

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने रविवार को ट्रम्प पर महाभियोग प्रस्ताव लाने की अनुमति दे दी। ट्रम्प पर आरोप है कि सात  जनवरी को अपने समर्थकों को भड़काने तथा हिंसा करवाने का आरोप है। संसद (कैपिटल हिल) में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका अखबार द हिल के अनुसार  पेलोसी ने कहा कि हिंसा को लेकर उपराष्ट्रपति माइक पेंस की जिम्मेदारी बनती है कि वे 25वें संशोधन के तहत ट्रम्प को उनके पद से हटाएं। इस सिलसिले में उन्होंने डेमोक्रेट्स एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि पेंस को कार्रवाई नहीं करते, ऐसी स्थिति में महाभियोग पर वोटिंग होगी। उन्होंने पत्र में लिखा, “हम पर संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी है, लिहाजा हमें तुरंत एक्शन लेना होगा। ट्रम्प से संविधान और लोकतंत्र दोनों को खतरा है।

कैपिटल हिल में हिंसा को लेकर ट्रम्प की हर तरफ से आलोचना हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी के लगभग 100 सांसदों ने गत गुरुवार को हुई हिंसक घटनाओं के लिए स्पष्ट तौर पर ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया है। व्हाइट हाउस के डिप्टी नेशनल

जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डालने को लेकर ट्रम्प के खिलाफ पिछले साल भी महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था। प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट्स का बहुमत होने के कारण यह पास हो गया था, लेकिन सीनेट में रिपब्लिकंस की मेजोरिटी के चलते गिर गया।

आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुई वोटिंग के 64 दिन बात तीन संसद जो बिडेन की जीत पर मुहर लगाने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। इस दौरान अमेरिकी लोकतंत्र शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई। ट्रम्प के समर्थक दंगाइयों में तब्दील हो गए। कैपिटल हॉल में तोड़फोड़ और हिंसा की थी।

किन-किन राष्ट्रपतियों के खिलाफ अमेरिका में लाया गया अभियोग

  • एंड्रयू जॉनसन: 1868 में अमेरिकी राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन के खिलाफ अपराध और दुराचार के आरोपों पर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में महाभियोग प्रस्ताव पास हुआ, लेकिन सीनेट में गिर गया।
  • बिल क्लिंटन: 1998 में व्हाइट हाउस में इंटर्न रही मोनिका लेवेंस्की ने यौन उत्पीड़न के आरोप में बिल क्लिंटन के खिलाफ भी महाभियोग लाया गया। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हें पद से हटाने की मंजूरी दी, लेकिन सीनेट यह गिर गया।
  • वहीं रिचर्ड निक्सन (1969-74) के खिलाफ वॉटरगेट स्कैंडल में महाभियोग की कार्रवाई होने वाली थी, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया। उन पर अपने एक विरोधी की जासूसी का आरोप लगा था।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

1 day ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

1 day ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

2 days ago