कांग्रेस केराहुल गांधी ने प्किसानों के मसले को लेकर रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं। राहुल ने कहा है मोदी को अपने पूंजीपति मित्रों के लिए बल्कि किसानों के हित में काम करना चाहिए।
उन्होंने रविवार को ट्वीट कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और सरकार को उनकी हर बात सुननी चाहिए। इस दिशा में काम करने का अब भी वक्त है, इसलिए मोदी सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए । उन्होंने ट्वीट किया, “ अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो।”
राहुल ने अपने ट्वीट के साथ अप्रैल 2015 का अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह संसद में शमोदी को सलाह दे रहे हैं कि उनकी सरकार को चंद पूंजीपति मित्रों के लिए नहीं बल्कि किसानों की खुशहाली के लिए काम करना चाहिए क्योंकि किसान और मजदूर ही देश के विकास का आधार है।
अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो! pic.twitter.com/yztDVwokWZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2021