Online PAN Card Apply: मौजूदा समय में भारत में दो चीजों का होना बेहद जरूर है, पहला आधार कार्ड तथा दूसरा पैन कार्ड। इन दोनों के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी अहम कार्य या वित्तीय लेनदेन पूरा नहीं कर सकता है। यदि आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है तो तुरंत बनवा लें। इसके लिए आपको किसी लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। इसे आप घर बैठे ही चंद मिनटों में आसानी से बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स जरुरत पड़ेगी तथा इसके लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज:-
पैन कार्ड को बनवाने के लिए आपके पास पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि का प्रूफ होना आवश्यक है। इन पहचान पत्र में आपको कई विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से किसी को चुन सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई:–
आपको सबसे पहले TIN-NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें Services विकल्प के अंतर्गत PAN सेक्शन मौजूद है। इस पर क्लिक करें। आप सीधे http:/www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegiserContact.html लिंक पर भी जा सकते हैं।
इसके बाद यहां आपको एप्लीकेशन टाइप की डिटेल देनी होगी। यदि आप भारतीय नागरिक हैं, तो आपको Form 49A फॉर्म भरना होगा। फिर कैटेगरी में individual सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Shri/Smt/Kumari का चुनाव कर अपना नाम, जन्म तिथि, कॉन्टैक्ट डिटेल्स आदि जानकारी भरें।
इसके बाद CAPTCHA कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करें। यहां आपका टोकन नंबर जनरेट हो जाएगा। इसके बाद आपको एक पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जिसमें तीन विकल्प दिए गए होंगे। इन्हें आपको पैन कार्ड के लिए सबमिट करना होगा।
आप चाहे तो e-KYC और e-sign का इस्तेमाल कर डिजिटली भी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर सकते हैं। या फिर आप फिजिकली भी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर सकते हैं। आप जब डॉक्यूमेंट सबमिशन प्रोसेस का चुनाव करें, तब फॉर्म में सभी डिटेल्स फिल करें। सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद Next बटन दबाएं। इसके अगले स्टेप में आपको अपनी सोर्स ऑफ इनकम यान आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी। साथ ही एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स देना होगा।
इसके अगले स्टेप में आपको अपना असेसिंग ऑफिसर AO सेलेक्ट करना होगा। इसी पेज पर आपको इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी। सभी डिटेल्स फिल करने के बाद Next बटन दबा दें।
अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट्स सबमिट किए हैं उनकी जानकारी यहां दें जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि। अब आपको फोटोग्राफ और साइन भी अपलोग करें और Submit बटन पर टैप कर दें।
एप्लीकेशन सबमिट करने और पेमेंट करने के बाद आपको आधार लिंक्ड फोन पर एक OTP आएगा। इसे एंटर करने के बाद रिसीट को प्रिंट कर लें, जिसमें 15 अंकों का एक्नॉलिजमेंट नंबर दिया होगा। इस रिसीट पर हस्ताक्षर करें और NSDL ऑफिस में पोस्ट या कोरियर के जरिए भेज दें। याद रखें यह रिसीट एप्लीकेशन सबमिट होने के 15 दिनों के अंतर्गत भेजनी होती है।
इन सभी सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद आपको 15 दिन के अंदर पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी प्राप्त हो जाएगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…