अमेरिका निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब अपने निजी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट नहीं कर पाएंगे। उनके पर्सनल अकाउंट (@realDonaldTrump) को ट्विटर ने परमानेंट ब्लॉक कर दिया है। चार मई 2009 को क्रिएट एवं एक्टिव हुए इस अकाउंट से ट्रम्प ने लगभग 57 हजार ट्वीट किए गए है।
ट्रम्प ने जब इस ट्वीटर अकाउंट का उपयोग शुरू किया था, उस समय वह न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट बिजनेसमैन थे। समय के साथ ट्रम्प की लोकप्रियता बढ़ी और साल 2016 में दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति बन गए। ट्रम्प ने शुक्रवार को बतौर प्रेसिडेंट अपने ऑफिशियल अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने कुछ सेकंड के अंदर डिलीट कर दिया।
ट्रम्प इसमें लिखा, “हम भविष्य में एक नया प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती है। ट्विटर हमारे अधिकार को दबाने में लगा है। ट्विटर ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर मेरा अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया। 7 करोड़ 50 लाख लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।“
ट्विटर ने भविष्य में हिंसा के खतरे के मद्देनजर ट्रम्प के अकाउंट को हमेशा के लिए प्रतिबंधित किया है। ट्विटर ने कहा कि भविष्य में हिंसा के खतरे को भांपते हुए हमने यह फैसला लिया। ट्रम्प के अकाउंट के हाल में किए गए ट्वीट्स का रिव्यू किया गया था और ट्विटर ने इससे पहले ट्रम्प को चेतावनी दी थी कि भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…