Chinese soldier Apprehended
फोटो: सोशल मीडिया

लद्दाख में भारतीय सेना ने एक चीनी सैनिक को शिकंजे में लिया है. खबर आई है कि ये चीनी सैनिक भारत की सीमा में घूम रहा था. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर दुश्मन का सैनिक भारतीय सीमा में कर क्या रहा था. हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे, साथ ही हम ये भी बताएंगे कि इस सैनिक के पकड़े जाने के बाद क्या-क्या खुलासा किया है लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं कि चीन के साथ लद्दाख में भारत का तनाव कब और कैसे शुरू हुआ. दरअसल, पिछले साल मध्य जून में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. वहीं, चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. इस झड़प के बाद भारतीय सेना ने लद्दाख के इस इलाके में अपनी पकड़ जबर्दस्त मजबूत की और पैंगोंग झील के ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों को खदेड़ कर कब्जा कर लिया. भारतीय सेना के इस पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा. ऐसे में चीन की गीदड़ भभकी की पोल खुल चुकी थी. सबको पता चल चुका था कि ड्रैगन की सेना भारतीय जाबांजों के सामने नहीं टिक सकती. अब आइए जानते हैं कि कब्जे में आया चीनी सैनिक भारतीय सीमा पर क्या कर रहा था.

दरअसल, 8 जनवरी को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के पास भारतीय सीमा के अंदर चीन के एक सैनिक को शिकंजे में लिया गया है. चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिण छोर के पास से पकड़ा गया है. चीनी सैनिक के बयान पर यकीन करें तो ये सैनिक रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था. तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों से इसे पकड़ लिया. इस मामले में भारतीय सेना चीनी सैनिक के पूछताछ कर रही है. पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद ही इस सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

आपको बता दें कि एलएसी के दोनों ओर भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने पिछल कई महीनों से तैनात हैं. तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन चीन के अड़ियल रुख के चलते सीमा पर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here