केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि जल्द ही पूरे देश में कोविड-19 के वक्सीनेशन शुरू किया जायेगा। उन्होंने यह बातें तमिलनाडु में टीकाकरण के ड्राई रन की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को कही।

उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में पोलियो का उन्मूलन किया गया , ठीक उसी तरह से कोरोना का भी उन्मूलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कोरोना के खिलाफ लड़ाई अग्रिम मोर्चे पर डटे लोगों, सफाई कर्मियों, चिकित्सकों और रक्षा कार्मिकों को टीका लाए जाएंगे।  उन्होंने कहा,“ हमें इस बात की खुशी है कि देश में इतनी कम अवधि  में वैक्सीन विकसित किया गया है। हमने इसके इमरजेंसी इस्तेमाव के लिए लाइसेंस भी जारी किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here