सुबोध कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को सीआईएसएफ(CISF) यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीजी (DG) यानी महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया।
1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस (IPS) यानी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और 28 फरवरी 2019 से महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने कार्यकाल के दौरान वह एसपीजी (SPG) यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप में सहायक महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं।
सीआईएसएफ मुख्यालय में उनके आगमन पर बल के विशेष महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।