विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चाँदी के भाव टूट गये। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 679 रुपये यानी 1.33 प्रतिशत लुढ़ककर 50,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी 636 रुपये टूटकर 50,282 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चाँदी भी 1,297 रुपये यानी 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,665 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 1,296 रुपये फिसलकर 68,609 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अमेरिकी बांड यील्ड बढ़ने और दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 25.20 प्रतिशत लुढ़ककर 1,891.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 20.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,893.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.51 प्रतिशत लुढ़ककर 26.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।