वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे पूरी दुनिया सहम गई है। मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में हार मानने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में उनके के समर्थकों बुधवार को जमकर उत्पात मचाया। ट्रम्प के समर्थक जबरन संसद भवन कैपिटल हिल में घुस गए और हिंसा की। जिस समय ट्रंप के समर्थक अमेरिकी लोकतंत्र के प्रतीक कहे जाने वाले कैपिटल हिल बिल्डिंग में घुसे, उस समय सांसद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की जीत की औपचारिक घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे। संसद भवन में ट्रम्प समर्थकों के अचानक घुसने के कारण सुरक्षाकर्मियों को वहां मौजूद सांसदों को सेना के कैंप में ले जाना पड़ा।
संसद भवन में हिंसा के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। सुरक्षाकर्मियों ने आईडी के जैसा एक विस्फोटक भी बरामद किया है। ट्रम्प समर्थकों की हिंसा के बाद अब संसद भवन में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। ट्रम्प के विरोधियों ने इसे गृहयुद्ध छेड़ने का प्रयास करार दिया है। वहीं दुनियाभर के नेताओं ने हिंसा की इस कार्रवाई की आलोचना की है।
कैपिटल हिल इमारत के सामने ट्रम्प समर्थक कई बार पुलिसकर्मियों भिड़ गए और कई लोग संसद में भी घुसने में सफल हो गए, जिसके कारण संसद के अंदर अफरातफरी का माहौल हो गया। कई सांसदों को सदन के अंदर से अपना काम छोड़कर भागना पड़ा। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने सीनेट के दरवाजे को सुरक्षित तरीक से बंद कर दिया। जिस समय ट्रम्प समर्थनों ने उत्पात मचाया, उस समय सीनेट में एरिजोना के इलेक्टोरल वोट को लेकर ट्रंप समर्थकों की आपत्ति पर बहस हो रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों के सीनेट चेंबर के बाहर पहुंचने की सूचना मिलते ही बहस रोक दी गई। इस दौरान ट्रम्प के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूक ताननी पड़ी।
उधर, ट्विटर ने एक साहसिक कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बुधवार को 12 घंटे के लिए बैन कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने समर्थकों के संसद के अंदर घुसने पर ट्विटर पर लगातार चुनाव को लेकर झूठे बयान दे रहे थे। ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के सभी छोटे-छोटे वीडियो हटा दिए। ट्रम्प इन वीडियो अपने समर्थकों से घर जाने के लिए तो कह रहे थे लेकिन यह भी आरोप लगा रहे थे कि राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई है। ट्विटर ने एक बयान जारी करके कहा कि वॉशिंगटन में चल रही हिंसक स्थिति के मद्देनजर डोनाल्ड ट्रंप के तीन ट्वीट्स को हटाने की जरूरत है, क्योंकि ये ट्वीट्स हमारी सिविक इंटीग्रिटी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं। ट्विटर ने कहा है कि इसका मतलब है कि इन ट्वीट्स को हटाने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 12 घंटे के लिए लॉक रहेगा। यदि ट्वीट नहीं हटाए गए, तो उनका ट्विटर एकाउंट लॉक ही रहेगा।
इस बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्र बिडेन कहा है कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील करता हूं वह अपनी शपथ पूरी करें। संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें। उन्होंने कहा कि मैं साफ कर दूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं। ये कानून न मानने वाले की छोटी संख्या है। उन्होंने कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया।
वहीं अमेरिका एक अन्य प्रमुख डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बर्नी सैंडर्स ने कहा कि एक ऐसा राष्ट्रपति जो 70 लाख वोटों से हार गया और झूठ की आड़ में अब गृह युद्ध की तैयारी कर रहा है। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं देखा। ये तस्वीरें अमेरिकी इतिहास पर धब्बा है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर मैक्कॉनल ने हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा, “हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। चाहे वो सिविल वार ही क्यों न हो, हमारे लोकतंत्र का पहिया कभी रुका नहीं। आज लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की कोशिश की गई है। विद्रोह की आग जलाने की कोशिश की गई है। अमेरिका लोगों के फ्री चॉइस से चला है, चल रहा है और चलता रहेगा। हम राष्ट्रपति बदलने की प्रक्रिया कानूनी रुप से ही पूरा करेंगे। आपराधिक रवैया हमारे संकल्प को डिगा नहीं सकता है।“
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…