Aero-Sports
सांकेतिक तस्वीर

सरकार ने एयरो-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और इनसे जुड़े देश में बुनियादी ढांचे विकसित करने के लिए राष्ट्रीय एयरो-स्पोर्ट्स नीति (NASP) बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने छह सदस्यों की एक समिति गठन किया है।

एनएएसपी 2021 का प्रारूप तैयार करने वाली समिति का अध्यक्ष नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दूबे को बनाया गया है। समिति पर्यटन मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव या निदेशक स्तर के एक-एक प्रतिनिधि होंगे। साथ ही सरकार ने डीजीसीए (DGCA) यानी नागर विमानन महानिदेशालय के संयुक्त महानिदेशक बीर सिंह राय को भी समिति का सदस्य नियुक्त किया है। इसके अलावा इस समिति में एयरो क्लब ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधि और एयरो-स्पोर्ट्स उद्योग से एक प्रतिनिधि भी शामिल होगा।

आपको बता दें कि देश में पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटरिंग, हैंड ग्लाइडिंग, बलूनिंग और स्काई डाइविंग जैसे एयरो स्पोर्ट्स हैं, लेकिन अभी इनकी लोकप्रियता अभी सीमित है। साथ ही ये बुनियादी ढांचे की कमी के कारण ये महंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी गिने जाते हैं, लेकिन सरकार अब इन खेलों को लोकप्रिय बनाना चाहती है और इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने पर जोर दे रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार यह समिति समिति “जल्द से जल्द” प्रारूप तैयार कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय नीति तैयार होने से एयरो-स्पोर्ट्स के साथ ही पर्यटन बढ़ेगा तथा रोजगार और निवेश के नये अवसर पैदा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here