File Picture

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा कि आंदोलन कर रहे 60 से ज्यादा किसान अब तक दम तोड़ चुके हैं, इसलिए सरकार को अपनी जिद छोड़ कर किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की वजह से मोदी सरकार किसानों की मांग नहीं मानने की जिद पर अड़ गई है और आंदोलनकारी किसानों के साथ निरंतर अन्याय कर रही है।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैया और अड़ियल रुख के कारण अब तक 60 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार उनके आंसू पोछने की बजाय उन पर आसू गैस के गोले दागवा रही है। यह निर्दयता सिर्फ अपने कुछ पूंजीपति मित्रों का कारोबार  बढ़ाने के लिए की जा रही है। मोदी सरकार जिद छोड़ो और किसान विरोधी कानूनों को खत्म करो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here