भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉडर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले टीम इंडिया को तगड़ झटका लगा है। भारत के सलामी बल्लेबाज एवं विकेटकीपर केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की।
प्रैक्टिस के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में राहुल के बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है। और उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा। राहुल जल्द ही देश लौट आएंगे। बीसीसीआई राहुल के रिप्लेसमेंट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.
More details
https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
राहुल चोटिल होकर बाहर सीरीज से बाहर होने वाले टीम इंडिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। राहुल से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
आपको बता दें कि सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से छह दिन पहले रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों पर कोरोना का प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। इसकी जांच चल रही है।जिन खिलाड़ियों पर आरोप लगा है, उनमं उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेट कीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी शामिल हैं।
यदि इन पांचों खिलाड़ी पर लगे आरोप सही साबित हुए तो यह आखिरी दो टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। राहुल भी अब बाहर हो चुके हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए टीम इंडिया के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है।