पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को दो बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह पहले एनएमसी (NMC) यानी नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह दुनियाभर के मेट्रोलॉजी से जुड़े वैज्ञानिकों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद एनएएसबी (NESB) यानी नेशनल एन्वायरमेंटल स्टैंडर्ड्स लैब और एनएटी (NAT) यानी नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल का लोकार्पण भी करेंगे। मोदी इन कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल होंगे।
इन लैब्स की खासियत क्या है?
वहीं पीएम पांच जनवरी को कोच्चि–मंगलुरू नेचुरल गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह सुबह 11 बजे होगा और मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें जुड़ेंगे। यह प्रोग्राम ‘एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड’की योजना को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
450 किलोमीटर की इस पाइपलाइन को गेल (इंडिया) लिमिटेड ने तैयार किया है। इसकी ट्रांसपोर्टेशन क्षमता 1.20 लाख मीट्रिक मानक घन मीटर प्रतिदिन है। यह केरल के कोच्चि में एलएनजी (LNG) यानी लिक्वीफाइड नेचुरल गैस कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिला के रीगैसिफिकेशन टर्मिनल से मंगलुरु तक नेचुरल गैस ले जाएगा।
ये पाइपलाइन एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों से होकर गुजरेगी। इस परियोजना की कुल लागत लगभग तीन हजार करोड़ रुपये है। यह पाइपलाइन घरों तक पीएनजी (PNG) यानी पाइप्ड नेचुरल गैस पहुंचाएगा तथा इसकी मदद से ट्रांसपोर्ट एरिया को सीएनजी (CNG) मिलेगी।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…