केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था की केंद्र सरकार पुड्डुचेरी को दूसरे राज्यों में बिलय कर देगी.

रेड्डी ने पुड्डुचेरी में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी यह बोलकर झूठ फैला रहे हैं कि केंद्र पुड्डुचेरी का तमिलनाडु में विलय करने के प्रयास में लगा है। उन्होंने कहा , “केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की ओर से तथा केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि पुड्डुचेरी का केंद्रशासित दर्जा कायम रहेगा। श्री नारायणसामी को उनके झूठ के लिए अगले विधानसभा चुनाव में करारी सीख मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये भारत के साथ नया पुड्डुचेरी बना रहे हैं। उन्होंने राजग सरकार की योजनाओं की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि अगर केंद्र की सभी योजनाओं का राज्य में क्रियान्वयन होना है तो यहां भाजपा की सरकार होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पुड्डुचेरी के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करायेगी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने राज्यपाल किरण वेदी से भी मुलाकात की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here