Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
राशिफल 3 जनवरी 2021: मिथुन राशि वालों की रहेगी बल्ले-बल्ले, जानिए अन्य राशियों का हाल - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

राशिफल 3 जनवरी 2021: मिथुन राशि वालों की रहेगी बल्ले-बल्ले, जानिए अन्य राशियों का हाल

तो अब आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा आपका दिन.

मेष राशि

आज का दिन अच्छा जाने वाला है आपके लिए. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद साबित होगा. परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी को महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे. आज ऐसा योग बन रहा है. कोशिश करिये. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं. आप घर बैठने वाले लोगों में से नहीं है, इसलिए आपको समय आज परेशान करने वाला है. प्रेम संबंधों पर विराम लगता नजर आ रहा है. लव लाइफ में एक ठहराव सा देखकर मन विचलित होगा लेकिन सिवाय इंतजार के आप कुछ कर नहीं पाएंगे. भगवान भोलेनाथ की पूजन के साथ दिन की शुरुआत करें, आने वाली बाधाएं दूर होंगी.

वृष राशि

आज का दिन तनाव भरा हो सकता है. इसलिए खुद पर काबू रखें. दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं. आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखने की आवश्यकता है. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगा. खर्चे कम करने की कोशिश करें. अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें. आज जल्दबाज़ी में लिया गया कोई भी फ़ैसला भारी पड़ सकता है. सोच-समझ कर ही निर्णय लें. वरना आगे पछताना पड़ सकता है. मां लक्ष्मी के चरणों में नमन के साथ दिन की शुरुआत करें, तनाव से मुक्ति मुक्ति मिलेगी.

मिथुन राशि

आपका काम के प्रति पूर्ण समर्पण आज रंग लाएगा. ये आपके कई कामों को हल करने में सक्षम रहेगा. किसी समाज सेवी संस्थान में आपके विशेष योगदान की वजह से मान-सम्मान और यश में भी वृद्धि होगी. युवा और विद्यार्थियों को किसी विशेष कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी. दूसरों की बातों में आकर वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिसकी वजह से मन विचलित रहेगा. विचारों में संकीर्णता ना आने दें. आज ज्यादा मेलजोल ना रखकर अपने काम से ही मतलब रखें. इसके लिए दिन अच्छा नहीं है. अपनी योजनाओं व कार्य में जीवन साथी की सलाह लें, आज ये आपके लिए ठीक रहेगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो परेशानियां चुटकियों में हल हो जाएंगी. सुबह-सुबह गणेश जी के मंदिर में जाकर बेसन के लड़डू चढ़ाएं, दिन की अड़चने दूर रहेंगी.

कर्क राशि

सकारात्मक सोच आज आपके लिए रामबाण साबित होगी. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ दें. आज इसके लिए सही वक्त नहीं है. घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए आज. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होने वाला है आज. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें. किसी पुरानी बात को सोचकर आप आत्मग्लानि का अनुभव कर सकते हैं.

सिंह राशि

आज आपको निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. साथ ही आज का दिन कुछ थका-थका सा लग सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें. इसके अलावा आज सकारात्मक सोच आपके लिए उचित रहेगी. आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. गायत्री मंत्र के जप के साथ दिन की शुरुआत करे, दिन की परेशानियों से निजात मिलेगी.

कन्या राशि

भावनात्मक रूप से अपने आपको मजबूत महसूस करेंगे आज. घर-परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य भी बनाकर रखेंगे. कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्य में व्यतीत करने से आपको नयी ऊर्जा की अनुभूति होगी. गुणात्मक और रचनात्मक संबंधी कार्य में आपका विशेष रुझान बढ़ेगा. अपने विचारों में लचीलापन रखें. किसी बात पर जिद करने या अड़ जाने से आपके ही काम खराब होंगे. किसी मित्र के साथ विचार विमर्श करना आपकी समस्याओं का हल निकाल सकता है. इस समय संतान की गतिविधियों पर भी नजर रखना अति आवश्यक है. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोकझोंक रहेगी. किसी भी वाद-विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं. मां भगवती के नमन के साथ दिन की शुरुआत करें,

तुला राशि

आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है, ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको बड़ा नुक़सान पहुंचा सकती है. आज बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा. किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की आज प्रबल संभावना बन रही है. आज आप नए विचारों से भरे रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. आपको आज महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. क्योंकि आपका जीवनसाथी आज आपको इसका एहसास कराएगा. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा आलस्य भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है. इसलिए आज ऐसा करना आपके लिए ठीक रहेगा.

वृश्चिक राशि

आज आपका दिन शानदार जाने वाला है. आज आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे. उचित सलाह से निवेश के लिए अच्छा दिन है. साथ ही आज किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. आज आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.
हनुमान चालीसा के साथ दिन की शुरुआत करें और भी अच्छा रहेगा आज का दिन.

धनु राशि

कुछ समय से आप जिन कार्यों के लिए प्रयासरत थे, आज उनके पूर्ण होने का उचित समय है. इस समय आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे, लेकिन इसके लिए कर्म प्रधान बनें रहें तभी ये संभव होगा. अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें.
अपनी खास चीजों को सम्भाल कर रखें आज. खोने का डर है. भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. कोई पेमेंट भी रुकने से मन परेशान रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से किसी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति ना उत्पन्न होने दें, क्योंकि इसका नकारात्मक असर उनकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा और नुकसान होगा आपका. भगवान विष्णु के नमन के साथ दिन की शुरुआत करें.

मकर राशि

आज जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. वरना जेब ढीली हो जाएगी. आपके काम का दबाव कम रहेगा, इससे परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा भी ले पाएंगे. यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकता हैं. इसलिए सतर्कता के साथ फैसला लें. आज आपकी सेहत ठीक रहेगी. लेकिन अगर मन में नकारात्मक विचार लाएंगे तो सिर में दर्द और तनाव रह सकता है. मकर राशि के जातकों का स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि सेहत बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. भगवान भोलेनाथ के नमन के साथ दिन की शुरुआत आज की विघ्नबाधाओं को दूर करेगा.

कुंभ राशि

आज का दिन सामान्य रहेगा. ख़ुद पर नियंत्रण रखें, शांत रहें और सबके साथ ईमानदारी का बर्ताव करें. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. इसके अलावा लगातार काम में आपकी दख़लंदाज़ी किसी के लिए खीज का कारण बन सकती है. अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें. विवाद हो सकता है. शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

मीन राशि

आज का दिन अच्छा जाने वाला है आपका. संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत मिलेगी. आज आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. घर में धार्मिक कार्य संपन्न करने के लिए योजना बन सकती है. समाजसेवी संस्था में भी आपका सहयोगात्मक योगदान रहेगा आज. इस समय व्यय की स्थितियां ज्यादा बन रही है, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें. नहीं तो आर्थिक परेशानी में पड़ जाएंगे. कभी-कभी आपकी जल्दबाजी व टोका-टाकी घर के माहौल को अस्त-व्यस्त कर देती है. अपने इस स्वभाव को बदलने के लिए आज मनन-चिंतन अवश्य करें. वर्तमान समय मे कार्यक्षेत्र में जो कार्य चल रहे हैं, वे सही समय पर संपन्न हो जाएंगे. इसके लिए अधिक मेहनत की जरूरत है. वो आप करें. तभी बात बनेगी.
भगवान विष्णु की आराधना से दिन की शुरुआत करें मुश्किलें दूर होंगी.

General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

3 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago