कड़ाके की सर्दी तथा दिल्ली और एनसीआर में दो दिनों से हो रही बारिश के बीच भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन पर डटे हुए हुए हैं। तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 39वां दिन है। इस बीत इस मुद्दे पर सरकार तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को 8वें दौर की बातचीत होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को किसानों के बड़े मुद्दों का हल भी निकल सकता है। सरकार एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और एपीएमसी यानी (APMC) एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के मुद्दों पर लिखित में आश्वासन दे सकती है। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जा सकती है कि प्राइवेट कंपनियां मंडियों में एमएसपी से कम भाव पर किसानों की फसलों की खरीद नहीं कर पाएं।
उधर, किसान सोमवार को सरकार से होने वाली बातचीत से दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं। हालांकि,किसानों ने बातचीत सफल नहीं रहने की स्थिति में आगे का रोडमैप भी तैयार कर लिया है। किसान समन्वय समिति ने कहा है कि मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों ओर लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में घुसकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और दूसरे वाहनों के साथ किसान गणतंत्र परेड निकालेंगे।
इस बीच किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल भी सरकार को घेरने में जुटे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई नेता आज जयपुर में प्रदर्शन करेंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…