एक ओर सरकार जहां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जोर-शोर से आगे बढ़ा रही है। वहीं इस महामारी को लेकर तैयार की गई वैक्सीन को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को में आज देश को सबसे बड़ी खुशखबरी मिली है। डीसीजीआई (DCGI) यानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आज एक साथ दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के भारत में आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी। साथ ही वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर भी विराम लगाया।

डीसीजीआई निदेशक वीजी सोमानी ने कहा कि यदि सुरक्षा के संबंध में थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम बात हैं, लेकिन वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, यह दावा पूरी तरह से बकवास है।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का उल्लेख करते हुए कहा है कि यदि वह टीका नहीं लगवा रहे हैं तो हमें लगता है कि कहीं न कहीं इस वैक्सीन में कुछ ऐसी चीजें होंगी कि और नुकसान हो जाए। हमें लगता है कि बाद में लोग कह दें कि जनसंख्या कम करने के लिए, मारने के लिए वैक्सीन लगा दिए। आपको नपुंसक बना दे, कुछ भी हो सकता है।

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं। मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते।  हालांकि बाद में उन्होंने अखिलेश ने अपने बयान पर सफाई दी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here