Subscribe for notification
खेल

शाह, धनखड़ और ममता ने की गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना, दादा को पड़ा था दिल का दौरा

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को शनिवार को हल्का दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांगुली का अस्पताल में एंजियोप्लास्टी किया गया और इसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बताया जा रहा है कि बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली दक्षिण कोलकाता के बेहाला में स्थित निवास में सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया। गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि गांगुली एंजियोग्राम किया गया है। स्नेहाशीष गांगुली और सौरव गांगुली पत्नी डोना गांगुली अस्पताल में हैं। फिलहाल गांगुली की तबीयत स्थिर बतायी जा रही है।

स्नेहाशीष के मुताबिक सुबह 11 बजे के आसपास ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद सौरव गांगुली बैचेनी महसूस करने लगे थे। इसके बाद उन्हें नजदीक के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वुडलैंड्स हॉस्पिटल की एमडी एवं सीईओ डॉ. रुपाली बसु ने बताया कि सौरव को उनके घरेलू जिम पर ट्रेड मिल पर अभ्यास करते समय सीने में बैचेनी महसूस हुई थी। उन्होंने कहा, “गांगुली को लगभग एक बजे अस्पताल लाया गया था और उनकी गहन चिकित्सा जांच की गयी। उनकी जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई और उन्हें तुरंत दवाईयां दी गई। उनकी प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी हुई है।”

उधर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर है और उनपर इलाज का सही असर हो रहा है।

इस बीच आईसीसी यानी अतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान एवं बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि वह दादा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
48 वर्षीय गांगुली का पिछले कुछ दिनों में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा था। वह दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अहमदाबाद में बीसीसीआई की एजीएम में शामिल हुए थे। वहां से कोलकाता लौटने के बाद उन्होंने ईडन गार्डन का दौरा किया था, जहां घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों का आयोजन किया जाना है। वह दिसंबर के आखिर में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में थे जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित की गई थी।

Shobha Ojha

Recent Posts

रूसी हथियारों का बाजार हथिया रहा भारत, सस्ता कर्ज और लंबे समय तक के लिए दे रहा है कर्ज, ब्राजील-अर्जेंटीना समेत 20 देशों में भेजे डिप्लोमैट

दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…

11 hours ago

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

11 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

4 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

4 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

4 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago