बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को शनिवार को हल्का दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांगुली का अस्पताल में एंजियोप्लास्टी किया गया और इसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बताया जा रहा है कि बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली दक्षिण कोलकाता के बेहाला में स्थित निवास में सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया। गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि गांगुली एंजियोग्राम किया गया है। स्नेहाशीष गांगुली और सौरव गांगुली पत्नी डोना गांगुली अस्पताल में हैं। फिलहाल गांगुली की तबीयत स्थिर बतायी जा रही है।
स्नेहाशीष के मुताबिक सुबह 11 बजे के आसपास ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद सौरव गांगुली बैचेनी महसूस करने लगे थे। इसके बाद उन्हें नजदीक के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वुडलैंड्स हॉस्पिटल की एमडी एवं सीईओ डॉ. रुपाली बसु ने बताया कि सौरव को उनके घरेलू जिम पर ट्रेड मिल पर अभ्यास करते समय सीने में बैचेनी महसूस हुई थी। उन्होंने कहा, “गांगुली को लगभग एक बजे अस्पताल लाया गया था और उनकी गहन चिकित्सा जांच की गयी। उनकी जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई और उन्हें तुरंत दवाईयां दी गई। उनकी प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी हुई है।”
उधर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर है और उनपर इलाज का सही असर हो रहा है।
I wish and pray for the speedy recovery of @SGanguly99. I’ve spoken to his family. Dada is stable and is responding well to the treatment.
— Jay Shah (@JayShah) January 2, 2021
इस बीच आईसीसी यानी अतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान एवं बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Former India captain and current BCCI President Sourav Ganguly suffered a mild cardiac arrest earlier today. He is now in a stable condition.
We wish him a speedy recovery! pic.twitter.com/HkiwFhjyih
— ICC (@ICC) January 2, 2021
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि वह दादा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
48 वर्षीय गांगुली का पिछले कुछ दिनों में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा था। वह दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अहमदाबाद में बीसीसीआई की एजीएम में शामिल हुए थे। वहां से कोलकाता लौटने के बाद उन्होंने ईडन गार्डन का दौरा किया था, जहां घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों का आयोजन किया जाना है। वह दिसंबर के आखिर में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में थे जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित की गई थी।