Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

2 जनवरी 2021 का राशिफल: वृष राशि वाले हो जाएं सावधान, जानिए अन्य राशियों का हाल

मेष राशि
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं. आप घर बैठने वाले लोगों में से नहीं है इसलिए आपको समय आज परेशान करने वाला है. प्रेम संबंधों पर विराम लगता नजर आ रहा है. लव लाइफ में एक ठहराव सा देखकर मन विचलित होगा लेकिन सिवाय इंतजार के आप कुछ कर नहीं पाएंगे.

वृष राशि
आज के दिन आप दोस्तों के साथ मतभेद के चलते अपना आपा खो सकते हैं. आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. प्रेम संबंधों में तालमेल बिठाने की दृष्टि से आज का समय अनुकूल कहा जाएगा.

मिथुन राशि
आपका अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके कई कार्यों को हल करने में सक्षम रहेगा. किसी समाज सेवी संस्थान में आपके विशेष योगदान व निष्ठा की वजह से मान-सम्मान तथा यश में भी वृद्धि होगी. युवा तथा विद्यार्थियों को किसी विशेष कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी.दूसरों की बातों में आकर वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिसकी वजह से मन विचलित रहेगा. विचारों में संकीर्णता ना आने दें. आज ज्यादा मेलजोल ना रखकर अपने काम से ही मतलब रखें. अपनी योजनाओं व कार्य में जीवन साथी की सलाह अवश्य लें, आपके लिए ठीक रहेगा. साथ ही इससे परेशानियों को हल करने मे सहायता भी मिलेगी.

कर्क राशि
सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा. आज का दिन कुछ यूँ थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें. किसी पुरानी बात को सोचकर आप आत्मग्लानि का अनुभव कर सकते हैं.

सिंह राशि
आज आपको निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. साथ ही आज का दिन कुछ थका-थका सा लग सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें. इसके अलावा आज सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपके लिए उचित रहेगा. आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है.

कन्या राशि
भावनात्मक रूप से अपने आपको मजबूत महसूस करेंगे. तथा घर-परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य भी बनाकर रखेंगे. कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्य में व्यतीत करने से आपको नयी ऊर्जा की अनुभूति होगी. गुणात्मक और रचनात्मक संबंधी कार्य में आपका विशेष रुझान बढ़ेगा.अपने विचारों में लचीलापन रखें. किसी बात पर जिद करने या अड़ जाने से आपके ही काम खराब होंगे. किसी मित्र के साथ विचार विमर्श करना आपकी समस्याओं का हल निकाल सकता है. इस समय संतान की गतिविधियों पर भी नजर रखना अति आवश्यक है. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोकझोंक रहेगी. किसी भी वाद-विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाए.

तुला राशि
आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा. किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

वृश्चिक राशि

अब आप ख़ुश हो जाएं क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे. उचित सलाह से निवेश के लिए अच्छा दिन है. साथ ही आज किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. आज आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.

धनु राशि

कुछ समय से आप जिन कार्यों के लिए प्रयासरत थे, आज उन कार्यों के पूर्ण होने का उचित समय आ गया है. इस समय आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे, परंतु इसके लिए कर्म प्रधान होना जरूरी है. अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें.
अपनी महत्वपूर्ण चीजों की विशेष संभाल करें. क्योंकि उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है. भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. कोई पेमेंट भी रुकने से मन परेशान रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से किसी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति ना उत्पन्न होने दे, क्योंकि इसका नकारात्मक असर उनकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा. इस समय मीडिया या फोन द्वारा कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की उम्मीद है. ऑफिस में अपने महत्वपूर्ण कागजातों को संभालकर रखें.

मकर राशि
आज की शाम जीवनसाथी के साथ वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे. यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं.स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कभी-कभी नकारात्मक विचारों की वजह से सिर दर्द व तनाव रहेगा. स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

कुंभ राशि
ख़ुद पर नियंत्रण रखें, शांत रहें और सबके साथ ईमानदारी का बर्ताव करें. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं.इसके अलावा लगातार काम में आपकी दख़लअंदाज़ी किसी के लिए खीज का कारण बन सकती है. अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें. आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं.

मीन राशि
संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत मिलेगी और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. घर में धार्मिक कार्य संपन्न करने हेतु योजना बनेगी. समाज सेवी संस्था में भी आपका सहयोगात्मक योगदान रहेगा.इस समय व्यय की स्थितियां ज्यादा बन रही है, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें. कभी-कभी आपकी जल्दबाजी व टोका-टाकी घर के माहौल को अस्त-व्यस्त कर देती है. अपने इस स्वभाव को बदलने हेतु मनन व चिंतन अवश्य करें.वर्तमान समय मे कार्यक्षेत्र में जो कार्य चल रहे हैं, वे सुचारू रूप से व ठीक समय पर संपन्न हो जाएंगे. सिर्फ अत्यधिक मेहनत की जरूरत है. मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं.

General Desk

Recent Posts

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 hours ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

3 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

3 hours ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

18 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

18 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

19 hours ago