India coronavirus
File Picture

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्राण घातक कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में काफी गिरावट आई है। यहां पिछले 24 घंटों के 494 नये मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सात महीने के दौरान यहां एक दिन में दर्ज किए मामलों में सबसे कम है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पिछले सात महीने के दौरान पहली बार इतनी कम संख्या में नये मामले सामने आए हैं। दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले 16 घटकर 5,342 रह गए। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 494 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,26,448 तक पहुंच गई, जबकि 496 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 6,10,535 हो गयी।

इस दौरान यहां कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,571 पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मृत्यु दर महज 1.69 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here