Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

यमन के अदन एयरपोर्ट हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 25 हुई, 110 लोग घायल

यमन के अदन एयरपोर्ट बुधवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या  25 हो गई है, जबकि 110 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी यमन के स्वास्थ्य मंत्री कासिम बिहावुह ने गुरूवार को दी ।

अल जजीरा टीवी ने कासिम बिहावुह के हवाले से बताया, “अदन हवाई अड्डे पर हमले से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, 110 लोग घायल हुए हैं।”  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संचार उप मंत्री, क्षेत्रीय सरकार के अधिकारी और एक स्थानीय जेल के निदेशक भी शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस घटना की निंदा की है। गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक़ ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन सरकार के नए मंत्रियों के अदन पर हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान हुए विस्फोट की  निंदा की है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल भी हो गए। संरा प्रमुख ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों, यमन की सरकार तथा लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।”

इस धमाके के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक जहाज यहां पहुंचा था। ये मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे। खास बात है कि यमन में लंबे समय से गृहयुद्ध जारी है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जहाज लैंड होने के कुछ समय बाद ही एयरपोर्ट पर गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दी थीं। प्रधानमंत्री मईन अब्दुलमलिक और राजदूत सईद अल जबर समेत कैबिनेट सदस्यों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं पीएम मईन ने ट्वीट के जरिए सुरक्षित होने की पु्ष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘हम और सरकार के सदस्य अदन की अस्थायी राजधानी में हैं और सब कुछ ठीक है।’ उन्होंने लिखा, ‘अदन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायर आतंकी हमला उस युद्ध का हिस्सा है, जो यमन राज्य और इसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है।’

आपको बता दें कि पीएम सईद के नए मंत्रिमंडल को राष्ट्रपति अब्द रब्बो मंसूर हादी के प्रति वफादार बलों और अलगाववादी सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के बीच जारी दरार को ठीक करने के मकसद से किया गया था। सरकार ने इस कैबिनेट के जरिए दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयास किया था. 2015 में तेज हुए विवाद के बाद यमन में हालात काफी बिगड़ गए थे। उस दौरान सऊदी के नेतृत्व वाले अरब राज्य ने हौथियों को हराने के लिए और राष्ट्रपति हादी की सत्ता को बहाल करने के लिए सैन्य कार्रवाई की थी।
सरकार के सभी सदस्य अलगाववादियों के साथ समझौता कर वापस अदन लौटे थे। नए मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति हादी की सरकार को दक्षिणी अलगाववादियों के साथ एकजुट किया था।
Shobha Ojha

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

4 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

4 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

8 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

16 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

16 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago