फोटो सोशल मीडिया
यमन के अदन एयरपोर्ट बुधवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 110 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी यमन के स्वास्थ्य मंत्री कासिम बिहावुह ने गुरूवार को दी ।
अल जजीरा टीवी ने कासिम बिहावुह के हवाले से बताया, “अदन हवाई अड्डे पर हमले से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, 110 लोग घायल हुए हैं।” सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संचार उप मंत्री, क्षेत्रीय सरकार के अधिकारी और एक स्थानीय जेल के निदेशक भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस घटना की निंदा की है। गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक़ ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन सरकार के नए मंत्रियों के अदन पर हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान हुए विस्फोट की निंदा की है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल भी हो गए। संरा प्रमुख ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों, यमन की सरकार तथा लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।”
इस धमाके के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक जहाज यहां पहुंचा था। ये मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे। खास बात है कि यमन में लंबे समय से गृहयुद्ध जारी है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जहाज लैंड होने के कुछ समय बाद ही एयरपोर्ट पर गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दी थीं। प्रधानमंत्री मईन अब्दुलमलिक और राजदूत सईद अल जबर समेत कैबिनेट सदस्यों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं पीएम मईन ने ट्वीट के जरिए सुरक्षित होने की पु्ष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘हम और सरकार के सदस्य अदन की अस्थायी राजधानी में हैं और सब कुछ ठीक है।’ उन्होंने लिखा, ‘अदन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायर आतंकी हमला उस युद्ध का हिस्सा है, जो यमन राज्य और इसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है।’
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…