यमन के अदन एयरपोर्ट बुधवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 110 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी यमन के स्वास्थ्य मंत्री कासिम बिहावुह ने गुरूवार को दी ।
अल जजीरा टीवी ने कासिम बिहावुह के हवाले से बताया, “अदन हवाई अड्डे पर हमले से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, 110 लोग घायल हुए हैं।” सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संचार उप मंत्री, क्षेत्रीय सरकार के अधिकारी और एक स्थानीय जेल के निदेशक भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस घटना की निंदा की है। गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक़ ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन सरकार के नए मंत्रियों के अदन पर हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान हुए विस्फोट की निंदा की है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल भी हो गए। संरा प्रमुख ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों, यमन की सरकार तथा लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।”
इस धमाके के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक जहाज यहां पहुंचा था। ये मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे। खास बात है कि यमन में लंबे समय से गृहयुद्ध जारी है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जहाज लैंड होने के कुछ समय बाद ही एयरपोर्ट पर गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दी थीं। प्रधानमंत्री मईन अब्दुलमलिक और राजदूत सईद अल जबर समेत कैबिनेट सदस्यों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं पीएम मईन ने ट्वीट के जरिए सुरक्षित होने की पु्ष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘हम और सरकार के सदस्य अदन की अस्थायी राजधानी में हैं और सब कुछ ठीक है।’ उन्होंने लिखा, ‘अदन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायर आतंकी हमला उस युद्ध का हिस्सा है, जो यमन राज्य और इसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है।’
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…