CBSE
File Picture

आखिर लंबे इंतजार के बात सीबीएसई के बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो ही गया. देश के लाखों छात्रों इसकी प्रतीक्षा रहे थे. कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी और रिजल्ट 15 जुलाई तक घोष‍ित होंगे.

कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है. मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने कल के बयान में स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. आज ये तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो चुकी है.

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा क‍ि इस दौरान हमारे छात्र या अभ‍िभावक भी पीछे नहीं रहे हैं. टीचर तो योद्धा बनकर आगे रहे हैं. अभी कुछ छात्र छात्राएं हैं जहां ऑनलाइन श‍िक्षा उपलब्‍ध नहीं हैं. वहां वन नेशन वन डिजिटल की बात कही थी. छात्रों को डीटीएच के जरिये टीवी के माध्‍यम से पढ़ाया गया.

निशंक ने कहा कि मुझे गर्व होता है, कि शैक्षण‍िक गतिविध‍ियां चरमराई नहीं हैं. हम टीचर,स्‍टूडेंट से संवाद करते रहे. 25 करोड़ तक को परीक्षा कराया. नीट कोरोना काल की सबसे बडी परीक्षा रही है. पहले जहां हम मोबाइल पर स‍िर्फ दोस्‍तों से बात करते थे, अब वो मोबाइल पढ़ा रहा है. दीक्षा जहां मोबाइल पर वहीं टीवी पर स्‍वयंप्रभा के जरिये छात्र सीख रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here